जालंधर : हादसे के बाद शव के ऊपर से गुजरते रहे वाहन, कई टुकड़ों में बंट गया शरीर, फावड़े से किया इकट्ठा

अमृतसर हाईवे पर एक वीभत्स नजारा देखने को मिला जहां मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। लेकिन इसके बाद शव के ऊपर से ही कई घंटों तक वाहन गुजरते रहे जिसकी वजह से शव के कई हिस्से हो गए और शरीर का मांस तक सड़क पर चिपक गया। पुलिस को फावड़े की मदद से व्यक्ति के शव को इकठ्ठा करना पड़ा। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव के छोटे-छोटे टुकड़ों को चादर में लपेटकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अमृतसर हाईवे पर यह हादसा मंगलवार सुबह का है। आशंका जताई जा रही है कि अंधेरे की वजह से यह व्यक्ति किसी तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद कई घंटे तक वाहन शव के ऊपर से गुजरते रहे। हादसे की सूचना के बाद साढ़े आठ बजे पुलिस मौके पर पहुंची तो शव अलग-अलग हिस्सों में बिखरा पड़ा था। शव का सिर कुचल चुका था। पुलिस को उसकी शरीर के अंग बिखरे मिले। डीसीपी गुरमीत सिंह का कहना है कि अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।