नए साल में किसानों को लुभाने के लिए ममता का न्यू ईयर गिफ्ट, फसल बीमा का प्रीमियम भरेगी सरकार

कई राज्यों में लगातार किसानों की कर्जमाफी के बाद ममता बनर्जी ने भी किसानों की सुध लेते हुए उनके हित में कदम उठाए हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नए साल से पहले किसानों को लुभाने के लिए सोमवार को यहां राज्य के किसानों के लिए 5,000 रुपये प्रति एकड़ की वार्षिक वित्तीय सहायता की घोषणा की।

किसानों के हित में की गई इस घोषणा के तहत फसल बीमा योजना का प्रीमियम यानी किस्त सरकार भरेगी। दूसरी योजना के अंतर्गत किसानों को 5,000 प्रति एकड़ के हिसाब से रुपए दिए जाएंगे और अगर 18 से 60 साल की उम्र के बीच किसान की मौत हो जाती है तो 2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'हमने दो योजनाओं का ऐलान किया है। पहली फसल बीमा योजना है जिसकी किस्त सरकार भरेगी। दूसरी योजना में सरकार की ओर से किसानों को 5 हजार रुपए प्रति एकड़ दिए जाएंगे। 18-60 साल की उम्र में किसान की मौत होने पर दो लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।'

ममता बनर्जी ने बताया, "बंगाल में कृषि भूमि का बहुत बड़ा क्षेत्र है, हमारे पास 72 लाख किसान परिवार हैं, जो खेती के माध्यम से अपनी आजीविका कमाते हैं। हमारी सरकार प्रत्येक परिवार को हर साल दो किस्तों में 5,000 रुपये प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इसमें किसान और खेतिहर मजदूर दोनों शामिल हैं। कृषि विभाग के बजट के आवंटन में यह पैसा खर्च किया जाएगा।"

उन्होंने कहा, "यह योजना 1 जनवरी से शुरू हो गई है। किसान एक फरवरी 2019 से बीमा के लिए आवेदन कर सकेंगे, किसी भी किसान की मृत्यु के मामले में, राज्य कृषि विभाग उसके परिवार को धन प्रदान करेगा।"