PM मोदी से मिलीं ममता बनर्जी, भेंट किया गुलदस्ता, बंगाल आने का भी दिया न्योता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलने पीएम आवास पहुंची। इस दौरान सीएम ममता ने पीएम मोदी को मिठाई और कुर्ता दिया। साथ ही ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को बंगाल आने का भी न्योता दिया। ममता बनर्जी ने अपनी इस मुलाकात को चेयर टू चेयर मीटिंग बताया। ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने राज्य के लिए 13500 करोड़ रुपये की मांग की है। साथ ही राज्य का नाम परिवर्तन करना भी लंबित है। हम उनके सुझाव को भी स्वीकार करने को तैयार हैं। ममता बनर्जी ने कहा मोदी जी के दूसरे कार्यकाल में पीएम के रूप में कार्यभार संभालने के बाद मैं उनसे नहीं मिली थी। ममता बनर्जी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से भी मिलने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि अगर अमित शाह समय दें तो मैं कल उनसे भी मुलाकात करूंगी। ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने पीएम से आग्रह किया है कि वे दुनिया के दूसरे सबसे बड़े कोल ब्लॉक का उद्घाटन पश्चिम बंगाल में आकर करें।

बता दे, दिल्ली की लिए रवाना होने से पहले ममता ने कोलकाता हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा था कि वह राज्य के नाम में परिवर्तन, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय जैसे मुद्दों को उठाएंगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की उनकी यात्रा ‘नियमित कामकाज' का हिस्सा है। बता दे, लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी और ममता बनर्जी के बीच जबर्दस्त जुबानी जंग देखने को मिली थी। नरेंद्र मोदी के केंद्र में आने के बाद से दोनों नेताओं के रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं। लेकिन इन कड़वाहट के बीच भी ममता पीएम मोदी को साल में एक-दो कुर्ते भेजती रही हैं। इस बात का खुलासा खुद पीएम मोदी ने किया था।