CCD के मालिक वीजी सिद्धार्थ की खुदकुशी पर ममता बनर्जी ने कहा - ये देश के लिए खतरनाक संकेत

कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ की खुदकुशी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश के लिए खतरनाक संकेत बताया है। बनर्जी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यदि सभी उद्योगपति इस तरह देश छोड़ देते हैं या आत्महत्या कर लेते हैं, तो क्या आपको नहीं लगता कि यह देश के लिए एक खतरनाक संकेत है? मैं आज दुखी महसूस कर रही हूं क्योंकि यह उद्योग या कृषि का भविष्य नहीं होना चाहिए।

बता दे, करीब 36 घंटे से लापता कैफे कॉफी डे (CCD) के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव बुधवार सुबह मैंगलुरु के नेत्रावती नदी से बरामद हुआ है। सिद्धार्थ सोमवार शाम से लापता थे। करीब दो सौ लोगों का दल मेंगलुरु के पास नेत्रावती नदी में उनकी तलाश कर रहा था। अब सिद्धार्थ का मैंगलुरु के अस्पताल में पोस्टमार्टम होगा। उसके बाद उनका शव परिवार को सौंपा जाएगा। जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ का शव मंगलूरू के हौजी बाजार के पास नेत्रावती नदी के किनारे से बरामद हुआ।