
ओडिशा में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा हुआ है। बेंगलुरु और असम के बीच चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस के 11 एसी डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यह दुर्घटना चौद्वार इलाके के मंगुली पैसेंजर हॉल्ट के पास हुई। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और मेडिकल टीमों को तुरंत भेजा गया है। यह घटना 30 मार्च को दोपहर 11:54 बजे ओडिशा के कटक जिले में चौद्वार के पास हुई। हादसे के बाद नीलाचल एक्सप्रेस, धौली एक्सप्रेस और पुरुलिया एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। रेलवे और प्रशासन द्वारा बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके।
रेलवे अधिकारी की प्रतिक्रियाईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि कामाख्या एक्सप्रेस (15551) के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। उन्होंने बताया, अब तक किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल टीमें तुरंत भेजी गई हैं। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं, और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिकता प्रतीक्षा कर रही ट्रेनों को डायवर्ट करना और बहाली कार्य शुरू करना है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का बयानइस हादसे पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने चिंता जताई। उन्होंने कहा, 12551 कामाख्या एक्सप्रेस के हादसे की जानकारी मिली है। असम सरकार, ओडिशा सरकार और रेलवे के संपर्क में है। सभी प्रभावित यात्रियों से संपर्क किया जाएगा।
इन ट्रेनों का रूट डायवर्टकामाख्या एक्सप्रेस के डिरेलमेंट के कारण रेलवे ने कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं, जिनमें 12822 (BRAG), 12875 (BBS) और 22606 (RTN) शामिल हैं। यात्रियों की सहायता के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। हादसे वाले स्थान के लिए टेलीफोन नंबर 8991124238 और कटक रेलवे स्टेशन के लिए भी 8991124238 पर संपर्क किया जा सकता है।
ओडिशा में समय-समय पर छोटे और बड़े रेल हादसे होते रहे हैं। पिछले साल भुवनेश्वर के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी, हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। ओडिशा में अब तक की सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटना 2023 में हुई थी, जब शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी आपस में टकरा गई थीं। इस भीषण हादसे में 296 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 1200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसी तरह, 2022 में कोराई रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतरकर स्टेशन की इमारत से टकरा गई थी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 12 डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे।