महात्मा गांधी को भारत रत्न देने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को भारत रत्न देने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने महात्मा गांधी को भारत रत्न दिए जाने के लिए केंद्र सरकार को आदेश जारी करने से मना कर दिया। दरअसल, याचिका लगाई गई थी कि कोर्ट महात्मा गांधी को भारत रत्न देने के लिए केंद्र सरकार को आदेश या निर्देश दे।

मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) एसए बोबडे ने इससे इनकार करते हुए कहा कि बापू राष्ट्रपिता हैं। उनका सम्मान होना जरूरी है। मगर लोगों के मन में वह भारत रत्न से कहीं ज्यादा ऊपर हैं। उन्हें इस तरह की किसी आधिकारिक पहचान की आवश्यकता नहीं है।