उद्धव ठाकरे की BJP को धमकी - फिर हमें झूठा कहा तो आगे कोई रिश्‍ता नहीं रखेंगे

सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और शिवसेना पर जमकर निशाना साधा। उसके बाद शिवसेना के नेता संजय राउत ने फडणवीस के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे और अमित शाह के बीच 50-50 फॉर्मूले पर चर्चा हुई थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में फडणवीस ने कहा कहा कि ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री रहने के मुद्दे पर मेरे सामने कभी शिवसेना से बातचीत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि बातचीत विफल होने के लिए शिवसेना ही सौ फीसदी जिम्मेदार है। पिछले 10 दिनों में हमारे शीर्ष नेतृत्व मोदीजी के खिलाफ जिस तरह की बयानबाजी हुई, वह असहनीय है। फडणवीस ने कहा कि भाजपा-शिवसेना के गठबंधन को महाराष्ट्र की जनता ने बहुमत दिया। उन्होंने कहा कि ढाई साल (मुख्यमंत्री पद) का जो विषय है, मैं आज भी साफ तौर पर यह कहना चाहता हूं कि मेरे सामने कभी भी ढाई साल के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई। मेरे सामने ऐसा कोई निर्णय भी नहीं लिया गया था। उद्धव ठाकरे और हमारे पार्टी अध्यक्ष के बीच अगर ऐसी कोई चर्चा हुई हो, तो उसकी जानकारी मेरे पास नहीं है।

देवेंद्र फडणवीस के बाद उद्धव ठाकरे ने शिवसेना भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा मैं बाला साहेब की तरह सच के साथ खड़ा हूं। मुझ पर झूठ बोलने के आरोप लग रहे हैं। अमित शाह बात करने मुंबई आए थे। मैंने सीएम पद को लेकर अमित शाह से स्पष्ट रूप से बात की थी। सबको पता है झूठ कौन बोल रहा है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुर्सी किसको क्या बना देती है। हमने फडणवीस के कारण ही बीजेपी से गठबंधन जारी रखा था। उन्‍होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद हेवी इंडस्ट्री गले में बांध दिया था। हमने कभी भी प्रधानमंत्री मोदी जी की आलोचना नहीं की। मोदी जी ने मुझे छोटा भाई कहा था। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब सभी के लिए विकल्‍प खुले हैं। झूठा ठहराने वाले लोंगो के साथ हमनें जानबूझकर बात नहीं की। वे कह रहे हैं कि शिवसेना ने हमसे बातचीत नहीं की और एनसीपी से बात करते हैं मिलते हैं। तो क्या हमने सब खुलेआम किया है? उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर बीजेपी सरकार नहीं बनाएगी तो सभी के लिए सारे विकल्‍प खुले हुए हैं। अगर बीजेपी ने आगे भी हमें झूठा कहा तो कोई रिश्‍ता नहीं रखेंगे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमें अमित शाह और उनकी कंपनी पर भरोसा है। यह बात देवेंद्र फडणवीस याद रखें। बीजेपी सरकार बनाए हमें कोई एतराज नहीं है।