महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 300 के पार, आज 72 केस आए सामने

भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे है। यहां मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 300 के पार पहुंच चुका है। राज्य में सबसे ज्यादा मामले मुबंई में हैं। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 है। बता दे, आज सुबह मरीजों का आंकड़ा 230 था लेकिन पिछले कुछ घंटों में 72 मामले सामने आए हैं। कुल केस 302 हो गए हैं। मुंबई के 59 मामलों के अलावा महाराष्ट्र के नागर में 3, पुणे में 2, ठाणे में 2, केडीएमसी में 2, नवी मुंबई में 2 और वसई-विवार में कुल 2 मामले हैं। महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आ रहे है।

बता दे, पूरे देश में कोरोना वायरस के ताजा आंकड़ा 1400 के पार पहुंच चुका है। देशभर में कोरोना के अब तक कुल 1442 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इस वायरस से 32 लोगों की मौत हो चुकी है। इलाज के बाद कुल 140 लोग रिकवर हो चुके हैं।

उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 227 लोग COVID-19 से संक्रमित हुए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है।स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कुछ लोकेशन पर लोगों का समर्थन नहीं मिलने से ये केस बढ़ें हैं।

वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के आर गंगाखेडकर ने कहा कि अभी तक कुल 42,788 सैंपस की जांच की गई है। इसमें से 4,346 सैंपल की जांच सोमवार को की गई है। 123 लैब सक्रिय है। 49 प्राइवेट लैब को टेस्ट करने की इजाजत दी गई है। सोमवार को 399 लोगों की प्राइवेट लैब में जांच की गई। गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है जो 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। केंद्र और देश की सभी राज्य सरकारें लगातार लोगों से निवेदन कर रही है कि वे इस लॉकडाउन का पालन करें और कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार का साथ दें।