महाराष्ट्र : फ्लोर टेस्ट से पहले फंसी उद्धव सरकार, कांग्रेस ने भी मांगा डिप्टी CM पद

शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस (Shiv Sena, NCP, Congress) गठबंधन की उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार का आज विधानसभा (Maharashtra Assembly) में दोपहर दो बजे शक्ति परीक्षण है। हालाकि, शिवसेना का दावा है कि उसके पास 170 विधायकों का समर्थन है और सदन में वो आसानी से बहुमत साबित कर देगी लेकिन इससे पहले कांग्रेस ने पेच फंसा दिया है। कांग्रेस ने ऐन मौके पर डिप्टी सीएम की मांग की है, कांग्रेस चाहती है कि राज्य में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अलावा उनकी पार्टी का भी डिप्टी सीएम हो।

वही आज बहुमत परीक्षण से पहले सुबह साढ़े नौ बजे विधानभवन में शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी विधायकों की बैठक होगी। जिसमें स्पीकर पद पर चर्चा की जाएगी। बैठक में कांग्रेस आज स्पीकर उम्मीदवार का नाम सुझाएगी। दरअसल, दोपहर 12 बजे तक स्पीकर पद के लिए नामांकन किया जाना है, कल यानी रविवार को स्पीकर का चुनाव होगा।

खबरों की माने तो कांग्रेस और एनसीपी में डिप्टी सीएम और स्पीकर को लेकर रस्साकशी है। कांग्रेस-एनसीपी दोनों ही पार्टियां स्पीकर का पद नहीं छोड़ना चाहती थीं। वही कांग्रेस का कहना है कि स्पीकर पद छोड़ देगी लेकिन बदले में राज्य में दो डिप्टी सीएम हो जिसमें एक कांग्रेस का हो। हालाकि, कांग्रेस के इस प्रस्ताव पर एनसीपी राजी नहीं है।