महाराष्ट्र : यह घटना उड़ा देगी आपके होश, चिता से कोरोना मरीज का अधजला शव निकाल खा रहा था शख्स

महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। सातारा जिले में गुरुवार को एक श्मशान का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक चिता से अधजला शव खाते हुआ नजर आ रहा है। यह अधजला शव कोरोना संक्रमित का है। हांलाकि, प्रशासन ने इस बात से इंकार करते हुए कहा है क श्मशान में जलाए गए शवों को पूरी तरह से दहन किया गया था। बताया जा रहा है कि यह युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह 6 बजे के करीब एक युवक चिता से कुछ निकाल कर उसके टुकड़े कर खाते हुए दिखाई दिया। इस बात की खबर एक नागरिक ने फलटण नगर पालिका को दी। पालिका के कर्मी वहां पहुंचते ही वह युवक वहां से भाग गया। इस दौरान पास मौजूद किसी व्यक्ति ने उसका वीडियो बना दिया। इस चौंका देने वाली घटना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शाम को पालिका और पुलिस प्रशासन ने उस व्यक्ति को जिंती नाका परिसर से हिरासत में लिया।

इस मामलें में फलटण नगर पालिका के स्वच्छता विनोद जाधव ने कहा कि पालिका द्वारा शवों का पूरी तरह से दहन किया जाता है। वहां पर कोई भी शव अधजले अवस्था में नहीं छोड़ा जाता है। कई बार मनाही करने पर भी रिश्तेदार मृत्यु के बाद के विधि करते हैं। ऐसे में संभावना यह भी हो सकती है कि वे शख्स विधि में रखा गया कोई पदार्थ खा रहा हो।