महाराष्ट्र : एक और ट्विस्ट, सीएम को लेकर 50-50 फॉर्मूला चाहते हैं शरद पवार

महाराष्ट्र में सीएम पद का ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला अब एनसीपी ने भी पकड़ लिया है। सूत्रों के अनुसार एनसीपी का कहना है कि यदि शिवसेना बीजेपी के साथ मुख्यमंत्री पद को लेकर ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर राजी है तो हमारे साथ क्यों नहीं। एनसीपी के पास सिर्फ 2 सीटें कम हैं और ऐसे में सीएम पद पर इस फॉर्मूले को लेकर बात की जा सकती है।

बता दे, इससे पहले एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने कहा कि हमने देर नहीं की है, देरी के लिए हमें कांग्रेस की तरफ से समर्थन की चिट्ठी नहीं मिली। इसके जवाब में कांग्रेस का कहना है कि देरी उनकी तरफ से नहीं, बल्कि एनसीपी चीफ शरद पवार की ओर से हो रही है। कांग्रेस ने कहा शरद पवार चाहते है कि दोनों पार्टियों शिवसेना और एनसीपी को ढाई-ढाई साल सीएम पद मिले। यानी सीएम का पद रोटेशनल हो। हालांकि, शिवसेना अभी भी आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है।