भगवान ने झूठ बोलने वालों को ऊपर बुलाया, तो BJP का कोई नेता धरती पर नहीं बचेगा: शिवसेना नेता

महाराष्ट्र में हुए ग्राम पंचायत चुनाव (Maharashtra Gram Panchayat Election Results 2021) के नतीजे अब लगभग साफ हो गए हैं, लेकिन फाइनल डेटा आने में वक्त लगेगा। महाराष्ट्र के 34 जिलों की 13833 ग्राम पंचायत सीटों पर चुनाव हुआ था, जिसमें से 13769 सीट्स के नतीजे सोमवार यानी 18 जनवरी की शाम तक घोषित किए जा चुके थे। घोषित नतीजों के मुताबिक बीजेपी को सबसे अधिक 3263 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, एमवीए सरकार का नेतृत्व कर रही शिवसेना को 2808, कांग्रेस को 2151 और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) को 38 सीटों पर जीत हासिल हुई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) सबसे अधिक सीटें जीतने के दावे कर रही है। इस बीच शिवसेना नेता और महाराष्ट्र अघाड़ी सरकार में ग्राम विकास राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार (Abdul Sattar) का दावा है कि उनकी पार्टी ग्राम पंचायत चुनाव में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है। इतना ही नहीं उन्होंने विवादास्पद बयान देते हुए कहा, 'बीजेपी की बड़ी पार्टी होने का दावा झूठा है। बीजेपी वाले सिर्फ झूठ कहते हैं। कभी भगवान ने झूठ बोलने वाले को ऊपर बुलाया, तो बीजेपी का कोई नेता धरती पर नहीं बचेगा।'

शिवसेना नेता के इस बयान पर फिलहाल बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। न ही अघाड़ी गठबंधन की दूसरे सहयोगी दल एनसीपी और कांग्रेस की तरफ से कुछ कहा गया है।

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत के चुनाव में बीजेपी भी बेहतर प्रदर्शन किया है। अगर बीजेपी के दावे को ही सही मान लिया जाए, तब भी यह साफ है कि शिवसेना के नेतृत्व वाला सत्ताधारी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सबसे बड़े गठबंधन के तौर पर उभरी है। बीजेपी ने बड़ी संख्या में अपने समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत का दावा करते हुए कहा है कि कुल मिलाकर उसे 5721 सीटें मिली हैं। दूसरी तरफ एमवीए में शामिल घटक दलों की कुल सीटें देखें तो 7958 पहुंचती हैं।