महाराष्ट्र की सियासी जंग पर बोले राम विलास पासवान - सड़क पर वही जानवर मरता है जो निर्णय...

महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार को ऐसा उलटफेर हुआ जिसकी किसी ने सपनो में भी कल्पना नहीं की थी। लोग सुबह जब उठे जब तक महाराष्ट्र की सियासत का पूरा लेखा-जोखा ही बदल गया था। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने दोबारा सीएम पद की शपथ ले ली है। वहीं, एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। सुबह करीब आठ बजे राजभवन में राज्यपाल बी।एस। कोश्यारी ने दोनों नेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उद्धव ठाकरे, जिनके नाम पर शुक्रवार को एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की संयुक्त बैठक में सहमति बनी थी, उनका सीएम बनने का सपना टूट गया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के नेता व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए विपक्ष पार्टियों पर तंज कसा है।

राम विलास पासवान ने अपने ट्वीट में लिखा कि सड़क पर वही जानवर मरता है जो निर्णय नहीं लेता है कि दाएं जाएं या बाएं जाएं। इस ट्वीट से साफ जाहिर है कि पासवान ने विपक्ष पर निशाना साधा है कि करीब एक महीने के लंबे समय के अंतराल के बाद भी महाराष्ट्र में सरकार बना पाने में असफल रही, जिसके बाद बीजेपी ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली।

आपको बता दें कि कल रात तक महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात कही जा रही थी। तीनों दल उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने पर सहमत भी हो गए थे और चर्चा थी कि आज औपचारिक तौर पर वे राज्यपाल से मिलकर दावा पेश करते, लेकिन इसी बीच फडणवीस दोबारा सीएम बन गए। दरअसल, अजित पवार ने एनसीपी से अलग हो कर बीजेपी को समर्थन दे दिया।

वही अजित पवार के इस फैसले के बाद शरद पवार का कहना है कि बीजेपी को समर्थन करना अजित पवार का निजी फैसला है। एनसीपी इसमें शामिल नहीं है। शरद पवार ने कहा, 'मैं उनके इस फैसले का किसी तरह से समर्थन नहीं करता हूं।' एनसीपी पमुख शरद पवार का कहना है कि अजित पवार के साथ 11 विधायक गए थे। इसमें दो विधायक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए हैं। खैर हमारे पास नंबर है और सरकार तो हम ही बनाएंगे। रहा सवाल अजित पवार पर एक्शन का तो वो पार्टी की अनुशासनात्मक कमेटी लेगी। शरद पवार ने दावा किया देवेंद्र फडणवीस बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे। हम सब एकजुट हैं। अजित पवार के पास जो चिट्ठी थी उसमें सभी 54 विधायक हस्ताक्षर थे। शरद पवार ने कहा कि आज शाम की बैठक में आगे का फैसला तय होगा। हम जो निर्णय लेंगे, वो शिवसेना की सहमति के बिना नहीं लेंगे। मुझे कोई चिंता नहीं है पहले भी मेरे साथ ऐसा हो चुका है। हमें राज्यपाल ने 30 नवंबर तक का वक्त दिया है। हमारे पास नंबर है और हम ही सरकार बनाएंगे।

दूसरी तरफ, डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में नतीजे आने के बाद कोई सरकार नहीं बना पाया। महाराष्ट्र में कई दिक्कते हैं। हमने निर्णय लिया और स्थिर सरकार बनाई है।