महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर शरद पवार का आया बयान, कहा - अभी थोड़ा और वक्त लगेगा

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव फिर नतीजों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन (NDA) को बहुमत मिलना लेकिन मुख्यमंत्री पद की चाह ने इस 30 साल पुराने गठबंधन को तोड़ दिया और अंत में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लग गया। पिछले 20-22 दिनों की इन घटनाओं के बाद शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (CMP) के तहत सरकार बनाने का दावा पेश करने वाली है। शिवसेना का कहना है कि बालासाहेब ठाकरे के स्मृति दिवस पर हम सरकार बनायेंगे लेकिन वही दूसरी तरफ शिवसेना का साथ दे रही एनसीपी का कहना है कि सरकार बनाने में अभी थोड़ा और वक्त लगेगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने कहा है कि सरकार बनाने में अभी थोड़ा और वक्त लगेगा। पवार शुक्रवार को नागपुर में कांग्रेस विधायक नितिन राउत के आवास पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने वार्तालाप के दौरान यह बातें कहीं। उन्होंने मध्यावधि चुनाव की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि सरकार बनने में भले थोड़ा विलंब हो, लेकिन प्रदेश में 5 साल के लिए स्थायी सरकार बनाई जाएगी। पवार का यह बयान उनकी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ सरकार गठन के मुद्दे पर होने वाली बैठक से पहले आया है।

महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच 17 या 18 नवंबर को दिल्ली में अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में तीनों दलों के बीच सरकार गठन से पहले ड्रॉफ्ट किए गए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर भी शीर्ष नेताओं की मुहर लग सकती है। दरअसल, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (CMP) के तहत शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच मंत्रियों को लेकर 14-14-12 पर बात हुई है। इसके साथ-साथ यह भी तह हो गया है कि पूरे पांच साल के लिए मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। बता दे बालासाहेब ठाकरे के स्मृति दिवस 17 नवंबर को है। ऐसे में इस दिन सरकार ठन की संभावनाएं न के बराबर ही नजर आ रही हैं।