कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी में बनी सहमति, उद्धव ठाकरे होंगे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री!

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर अब तस्वीर साफ हो चुकी है। शुक्रवार को नेहरू सेंटर में हुई बैठक के बाद राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने साफ कर दिया कि शिवेसना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के नेतृत्व को लेकर हमारे बीच सहमति बन गई है। उन्होंने कहा कि चर्चा अभी भी जारी है और शनिवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बता दिया जाएगा कि हम राज्यपाल के पास कब जाएंगे। बैठक के बाद उद्धव का कहना है कि बातचीत के बाद लोगों के सामने आएंगे। कई मुद्दों पर हमारे बीच सहमति बन गई है। हालांकि हम किसी मुद्दे को टालना नहीं चाहते हैं। हम हर मुद्दे पर आम सहमति चाहते हैं।

हालाकि, इस बैठक के बाद बीजेपी ने शिवसेना पर हमला बोला है। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, शिवसेना के झंडे में ध्वज भगवा है लेकिन डंडा कांग्रेस का लग गया है। उन्होंने कहा शादी तो हो जाएगी लेकिन वंश आगे नहीं बढ़ेगा।

वही अशोक गहलोत का कहना है कि शिवसेना और कांग्रेसमें मुद्दे तो रहेंगे लेकिन समय के साथ उसका समाधान हो जाएगा। कांग्रेस शिवसेना के साथ आई, यह राजनीति है। कभी सीपीआई ने बीजेपी से हाथ मिलाया था और बीजेपी ने पीडीपी से। सोनिया गांधी ने इसका निर्णय लिया है। कई चीजें अभी भी फाइनल करनी हैं लेकिन बीजेपी को हराने के लिए एक साथ आना जरूरी था। बीजेपी के कुप्रबंधन से निजात दिलाने के लिए कांग्रेस सबकुछ करेगी।

इससे पहले संजय राउत एक बार फिर कह चुके है कि मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही होगा और पूरे 5 साल के लिए। शिवसैनिकों की इच्छा है कि उद्धव ठाकरे जी यह पद संभालें। भाजपा की ओर से ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री का प्रस्ताव मिलने के दावे को राउत ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि अब वह हमें इंद्र का सिंहासन भी दें तो उनके साथ सरकार नहीं बनाएंगे।