क्या फ्लोर टेस्ट के बाद पवार को बनाया जाएगा डिप्टी सीएम?

महाराष्ट्र को अपना नया मुख्यमंत्री तो मिल गया लेकिन डिप्टी सीएम कौन होगा इस पर अभी भी सवाल बना हुआ है। दरअसल, खबर थी कि उद्धव ठाकरे के साथ-साथ एनसीपी के अजित पवार डिप्टी सीएम की शपथ ले सकते है लेकिन गुरुवार को अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने से मना कर दिया। जिसके बाद एक बार फिर अटकलों का बाजार गरम हो गया। दरअसल, यह एक तथ्य है कि अजित पवार को ही डिप्टी सीएम का पद देने का प्रस्ताव था। हालांकि, बाद में यह महसूस किया गया कि उन्हें मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान शामिल किया जाना चाहिए। यह फैसला सर्वसम्मति से तय किया गया कि अतीत में जो हुआ उसे भुलाते हुए अजित को मंत्रिमंडला का हिस्सा जरूर बनाया जाना चाहिए। बता दें कि, देवेंद्र फडणवीस ने जब मुख्यमंत्री शपथ ली थी तो उनके साथ अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेते नजर आए थे, जिसके बाद एनसीपी के बीजेपी के साथ जाने के कयास लगाए जा रहे थे। सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट के आदेश के बाद पवार ने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद फडणवीस ने भी पद छोड़ दिया।

बता दे, उद्धव ठाकरे के साथ-साथ शिवसेना, NCP और कांग्रेस पार्टी के 2-2 नेताओं ने मंत्री के रूप में शपथ ली। जिन नेताओं ने शपथ ली उनके नाम है एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई, जयंत पाटिल, छगन भुजबल, बाला साहेब थोराट और नितिन राउत।