फ्लोर टेस्ट से पहले डिप्टी सीएम पद से अजित पवार का इस्तीफा, CM फडणवीस 3:30 बजे कर सकते हैं बड़ा ऐलान

महाराष्ट्र में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पूरा गेम बदल गया है। कोर्ट ने फडणवीस सरकार को बहुमत साबित करने के लिए कल शाम 5 बजे तक का समय दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद बीजेपी खेमे में बैठकों का सिलसिला चल रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महाराष्ट्र के मौजूदा हालत पर मंथन किया। वहीं, देवेंद्र फडणवीस 3:30 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि फडणवीस फ्लोर टेस्ट से पहले ही आज इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद फडणवीस पहली बार मीडिया से मुखातिब होंगे। सू्त्रों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस इस PC में इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं।

वही दूसरी तरफ उपमुख्‍यमंत्री अजित पवार ने बहुमत परीक्षण से पहले ही डिप्‍टी सीएम अजित पवार ने पद से दिया इस्‍तीफा दे दिया है। महाराष्ट्र का सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, अजित पवार ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही हथियार डाल दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने देवेंद्र फडणवीस और अपने भाई श्रीनिवास पवार से मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है।