इस राज्य ने घटाई कोरोना टेस्ट की रेट, ये है नई दरें

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। यहां सबसे ज्यादा टेस्टिंग भी हो रही है। मुंबई में रोजाना लगभग 6 हजार से अधिक कोरोना टेस्टिंग की जा रही है। मुंबई में कोरोना पॉजिटिव रेट 32% तक पहुंच चुका है। महाराष्ट्र सरकार ने निजी लैब द्वारा कोरोना टेस्ट की रेट फिक्स कर दी है। अगर आप लैब में जाकर कोरोना टेस्ट करवाते है तो आपको 2 हजार 200 रुपये चुकाने होंगे वहीं, अगर लैब वाला सैंपल लेने आपके घर आता है तो आपको 2 हजार 800 रुपये चुकाने पड़ेंगे। पहले इस टेस्ट की कीमत 4500 रुपये से थी।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कोरोना टेस्टिंग की रेट तय करने के लिए सरकार ने एक कमेटी गठित की थी। इस कमेटी ने सिफारिश की थी कि निजी लैब के लिए कोरोना टेस्ट की दर 2200 रुपये और घर से सैंपल लेने पर 2 हजार 800 रुपये रखी जानी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने इस सिफारिश को स्वीकार कर लिया है। अब महाराष्ट्र में निजी लैब से कोरोना टेस्ट कराने पर क्रमश: 2 हजार 200 और 2 हजार 800 रुपये ही देने पड़ेंगे। मुंह की लार के नमूने एकत्रित करने के लिए इससे पहले 4,500 और 5,200 रुपये लिए जाते थे।

टोपे ने बताया कि निजी लैब अधिकतम इतना ही शुल्क ले सकते हैं। जिलाधीश कीमतों को और कम कराने के लिए निजी लैब से बातचीत कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर निजी लैब इससे अधिक का शुल्क लेते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।' साथ ही उन्होंने दावा किया कि ये नयी दरें देश में सबसे कम होंगी। मंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड-19 जांच के लिए 91 लैब हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख पार कर चुकी है। राज्य में शुक्रवार को 3 हजार 493 नए मामले सामने आए। शुक्रवार तक प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 1 हजार 141 हो गई। यहां पर अबतक 47 हजार 796 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, जबकि 3 हजार 717 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के साथ साथ देश में मुंबई कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां पर पिछले 24 घंटे में 1 हजार 366 मरीज सामने आए हैं और 90 लोगों की मौत हो गई है। मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 55 हजार 451 पहुंच गई है।