महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कल कांग्रेस-NCP शिवसेना से चर्चा करेंगे, सहमति बनने के बाद किया जायेगा ऐलान

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर आज गुरुवार को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि सूबे में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस और एनसीपी के बीच सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है। अब महाराष्ट्र में दोनों पार्टियां शिवसेना से सरकार गठन को लेकर चर्चा करेंगी। इसके बाद महाराष्ट्र में नई सरकार गठन का अंतिम ऐलान किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि शिवसेना से बैकचैनल से बातचीत पूरी हो गई है और शुक्रवार को सरकार गठन के फैसले का ऐलान हो सकता है।

इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने गुरुवार दावा किया कि महाराष्ट्र में 1 दिसंबर से पहले सरकार बनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शिवसेना के साथ सरकार बनाने की मंजूरी दे दी है। तीनों दलों के विधायकों के समर्थन की चिट्ठी शनिवार को राज्यपाल को सौंपेंगे। फिलहाल उनसे मुलाकात का समय मांगा जाएगा।

वही कांग्रेस द्वारा शिवसेना के साथ सरकार गठन को लेकर किए गए फैसले पर संजय निरुपम ने कहा कि पार्टी को सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिवसेना के साथ गठबंधन में तीसरे स्थान पर भागीदारी करना कांग्रेस पार्टी को दफनाने के समान है।