80 घंटे भी नहीं चल पाई फडणवीस सरकार, सीएम और डिप्टी सीएम दोनों ने दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र की सियासत में आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ऐसा तूफान आया जिसने फडणवीस सरकार की नीव हिला दी। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने आज अपने फैसले में कहा कि कल शाम 5 बजे तक फडणवीस सरकार को बहुमत साबित करना होगा। लेकिन फ्लोर टेस्ट से पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपना इस्तीफा दे दिया। अजित पवार ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही हथियार डाल दिए। अजित पवार के इस्तीफे के बाद अब देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने इस्तीफे का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुमत नहीं है, इसलिए वह इस्तीफा दे रहे हैं। देवेंद्र फडणवीस बोले कि अजित पवार ने कहा कि सरकार बनाने के लिए हम आपका साथ देंगे, ताकि स्थाई सरकार बन सके। लेकिन जब बहुमत साबित करने की बात आई तो अजित पवार ने मुझसे मिलकर कहा मैं गठबंधन जारी नहीं रख सकता और अलग होने की बात कही। उन्होंने कहा कि अब हमारे पास बहुमत नहीं है। मैं राज्यपाल से मिलूंगा और अपना इस्तीफा सौंपूंगा।

देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कांफ्रेंस में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा ऑटो भी तीन पहियों पर चलता है लेकिन अगर तीन पहिए तीन अलग दिशाओं में काम करते हैं तो हमें पता है क्या होता है। यही शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन के साथ होने वाला है।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने पहले दिन से ही साफ कर दिया था कि हम किसी को नहीं तोड़ेंगे और न ही हॉर्स ट्रेडिंग करेंगे। जो सरकार बनाने जा रहे हैं मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मैं आश्वस्त हूं कि वह अच्छी सरकार बनाएंगे लेकिन मुझे डर है कि यह सरकार अपने ही वजन से दब जाएगी। शिवसेना के नेताओं ने कल सोनिया गांधी की शपथ ली। सत्ता में आने के लिए सेना इतनी लाचार हो रही है। मैं उनकी इस लाचारी के लिए भी बधाई देता हूं। सिर्फ बीजेपी को हटाने के लिए यह लोग साथ आ गए हैं। बीजेपी विपक्ष में भी तत्परता से काम करेगी। हम इस तीन पहियों वाली सरकार में लोगों की आवाज बनेंगे।