महाराष्ट्र से भागकर सूरत आए प्रेमी जोड़े ने तापी नदी में लगाई छलांग, प्रेमिका का शव मिला; प्रेमी की तलाश जारी

महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के वाणीविहर गांव के रहने वाले एक प्रेमी जोड़े ने आज दोपहर सूरत के ब्रिज से तापी नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने लड़की का शव नदी से बाहर निकाल लिया है और लड़के की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस जांच में पता चला है कि यह प्रेमी जोड़ा महाराष्ट्र से सात दिनों से लापता था, जो सूरत में आकर कहीं रह रहा था। दोनों की पहचान गुरुदत्त पाडवी (26) व तनश्री गोसावी (19) के रूप में हुई है।

राहगीरों ने दोनों को छलांग लगाते हुए देखा

ब्रिज से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने दोनों को नदी में छलांग लगाते हुए देखा था। दोनों बाइक से ब्रिज पर पहुंचे थे। बाइक किनारे पर लगाने के बाद दोनों ने अचानक ही नदी में कूद गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे में लड़की का शव बरामद कर लिया। खबर लिखे जाने तक लड़के की तलाश की जारी थी।

सूरत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के वाणीविहर गांव के रहने वाले है और अपने-अपने घरों से करीब सात दिन पहले भाग निकले थे। नंदूरबार पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। मोबाइल लोकेशन से महाराष्ट्र पुलिस को दो दिन पहले ही जानकारी मिली थी कि वे सूरत में हैं। इसके बाद सूरत पुलिस को इनके बारे में सूचना दी गई थी।