महाराष्ट्र: वर्ली में लगे आदित्य ठाकरे के पोस्टर , बताया भावी मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने जीत हासिल की है। हालाकि बीजेपी साल 2014 के मुकाबले कम सीटे मिली है। जिसे लेकर शिवसेना ने उसपर हमला किया है। अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में शिवसेना का कहना है कि यह महाजनादेश नहीं है। इसी बीच अब महाराष्ट्र में कुछ ऐसे पोस्टर देखने को मिले हैं जो आदित्य ठाकरे को भावी मुख्यमंत्री करार दे रहे हैं। वर्ली सीट से विधानसभा चुनाव जीतने वाले आदित्य ठाकरे के मुख्यमंत्री पद के समर्थन में वर्ली में पोस्टर लगे हैं। महाराष्ट्र में इस चुनाव में सबसे चर्चित युवा चेहरा आदित्य ठाकरे रहे हैं। आदित्य ने चुनाव लड़कर ठाकरे परिवार की परंपरा को ही बदल दिया है। शिवसेना के 53 साल के इतिहास में न पार्टी के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे ने कभी चुनाव लड़ा और उनके वारिस उद्धव ठाकरे। महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के लिए जिस तरह के नतीजे आए हैं, उसके बाद से ही उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी के तेवर अलग नजर आ रहे हैं। शिवसेना पूरी शिद्दत से इस बात को आगे रख रही है कि सरकार बनने की स्थिति में पूर्वनिर्धारित 50-50 फॉर्मूले पर अमल करना जरूरी होगा, जिसके तहत सरकार में बराबर की भागीदारी पर सहमति बनी थी।

इस आधार पर शिवसेना की नजर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर भी बताई जा रही है। खुद उद्धव ठाकरे ने चुनाव नतीजों के बाद कहा कि यह एक अहम मसला पर जिस पर चर्चा होगी। साथ ही वो नतीजों से पहले कहते रहे हैं कि एक दिन शिवसेना का सीएम जरूर होगा, ये वादा उन्होंने बाला साहेब ठाकरे से किया था। ऐसे में शिवसेना इस मौके जरूर भुनाना चाहेगी और अगर ऐसे समीकरण बनते हैं तो निश्चित ही आदित्य ठाकरे किसी बड़ी भूमिका में नजर आ सकते हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा फायदा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को मिला है और उसने 50 का आंकड़ा पार कर लिया। भाजपा 122 से 102 सीटों पर आ गई है। शिवसेना का कहना है कि पार्टी बदलकर टोपी बदलनेवालों को जनता ने घर भेज दिया है।