महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों पर आज चुनाव है। इससे पहले AIMIM ने राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए मौजूदा सरकार महा विकास अघाड़ी को समर्थन देने का फैसला किया है। हालांकि, AIMIM विधायक कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को वोट करेंगे।
महाराष्ट्र एआईएमआईएम के अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने जानकारी देते हुए कहा है कि बीजेपी को हराने के लिए हमारी पार्टी AIMIM ने महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी (MVA) को वोट देने का फैसला किया है। हमारे 2 एआईएमआईएम महाराष्ट्र विधायकों को कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को वोट देने के लिए कहा गया है। सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि बीजेपी को हराने के लिए, हमारी पार्टी महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को वोट देने का फैसला किया है। हालांकि हमारे राजनीतिक व वैचारिक मतभेद जारी रहेंगे।
इसके अलावा ट्वीट कर लिखा कि हमने धूलिया और मालेगांव में अपने विधायक निर्वाचन क्षेत्रों के विकास से संबंधित कुछ शर्तें रखीं। एआईएमआईएम ने सरकार से एमपीएससी में अल्पसंख्यक सदस्य नियुक्त करने और महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड की आय बढ़ाने के लिए कदम उठाने की मांग की है और साथ ही मुसलमानों के लिए आरक्षण की मांग की।
महाराष्ट्र में 6 सीटों पर चुनावमहाराष्ट्र में 6 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होना है। यहां 6वीं सीट पर निर्दलियों की भूमिका अहम मानी जा रही है। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने 4 उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि बीजेपी ने 3 उम्मीदवारों को उतारा है। महाराष्ट्र में एक राज्यसभा सीट जीतने के लिए 42 विधायक चाहिए।
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं। महाविकास अघाड़ी के पास 168 विधायकों का समर्थन है। इनमें शिवसेना के 55, एनसीपी के 53, कांग्रेस के 44 और अन्य पार्टियों के 8 और 8 निर्दलीय विधायक शामिल हैं। बीजेपी के पास 106 विधायक हैं। जबकि 7 अन्य का समर्थन है। ऐसे में बीजेपी अपने 2 उम्मीदवारों को आसानी से जिता सकती है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अनिल बोंडे आसानी से राज्यसभा पहुंच जाएंगे। लेकिन तीसरे उम्मीदवार धनंजय महादिक के पास 29 वोट हैं, ऐसे में उन्हें जीतने के लिए 13 और वोट चाहिए।
शिवसेना को 6वीं सीट पर जीतने के लिए चाहिए 15 वोटजबकि महाविकास अघाड़ी गठबंधन की बात करें तो वह भी मुकाबले में कड़ी टक्कर दे रही है। शिवसेना के विधानसभा में कुल 55, एनसीपी के 54 और कांग्रेस के कुल 44 विधायक हैं। गठबंधन के तीनों दल एक-एक सीट आसानी से जीत रहे हैं। उसके बाद शिवसेना के 13, एनसीपी के 12 और कांग्रेस के 2 वोट बचते हैं। कुल 27 वोट गठबंधन के पास हैं। जबकि उसे 15 वोटों की और जरूरत रहेगी। 6वीं सीट पर शिवसेना के संजय पवार और बीजेपी के धनंजय महादिक के बीच मुकाबला है।
बता दें कि आज चार राज्य राजस्थान, कर्नाटक, हरियाणा और महाराष्ट्र की 16 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है। इस चुनाव में क्रॉस वोटिंग की डर के चलते कई राजनीतिक दलों ने अपने विधायकों को होटलों में रोक रखा है। जबकि निर्वाचन आयोग ने विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं और सम्पूर्ण मतदान की वीडियोग्राफी कराने का आदेश दिया है।