महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर बुधवार को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अनाधिकृत रूप से दिल्ली के अकबर रोड का नाम बदलने का प्रयास किया गया। इसके लिए अकबर रोड पर लगे साइन बोर्ड पर 'महाराणा प्रताप रोड' वाला एक पोस्टर पाया गया था।
हालांकि, मामले की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस व नई दिल्ली पालिका परिषद (एनडीएमसी) के कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर वो पोस्टर वहां से हटा दिए। इस काम को किसने अंजाम दिया इस बारे में अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है
ज्ञात हो कि इस सड़क का नाम मुगल बादशाह अकबर के नाम पर रखा गया है। लेकिन अज्ञात व्यक्ति अपराधी ने इस सड़क का नाम राजपूत राजा महाराणा प्रताप रोड के तौर पर बदलने का प्रयास किया, जो संयोग से 9 मई को ही पैदा हुए थे।