महाराष्ट्र : बाढ़ में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस, नेवी और एयरफोर्स ने निकाले 500 यात्री

राजधानी मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। बदलापुर-वांगनी के बीच महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रैक (Mahalaxmi Express) पर पानी भरने की वजह से पिछले कई घंटों से अटकी हुई है। ट्रेन में लगभग 2000 यात्री मौजूद हैं। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और सिटी पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। फंसे हुए यात्रियों को खाने-पीने की सामग्री वितरित की गई। सेंट्रल रेलवे ने महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि वह ट्रेन से नीचे ना उतरें, ट्रेन सुरक्षित है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है। इसके अलावा नेवी और एयरफोर्स की भी मदद ली जा रही है। नेवी ने यात्रियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं, मुंबई में भारी बारिश के कारण कई इलाकों जलभराव के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए। यहां पिछले 24 घंटों में करीब 18 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने बताया कि अभी तक कुल 500 से ज्यादा यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे यात्रियों को बचाने के लिए नेवी की 8 टीम लगी हुई है। इसके अलावा 3 टीम लाइफ जैकेट और राहत सामग्री के साथ जुटी हुई है। एक हेलीकॉप्टर को भी बचाव कार्य में लगाया गया है। बाढ़ में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस की घटना पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि घटनास्थल पर नेवी की 7 टीमें, एयर फोर्स के 2 हेलिकॉप्टर मौजूद हैं और स्थिति नियंत्रण में है।