महाराष्ट्र के बीड जिले से एक भयावह सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। बीड तालुका के पाली गांव के समीप सोलापुर–धुले राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया, जब तेज रफ्तार से जा रही एक गाड़ी अचानक डीजल टैंकर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही पलों में दोनों वाहनों में आग लग गई और पूरा हाईवे आग की चपेट में आ गया।
टक्कर के बाद पलभर में भड़की आगप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि दोनों वाहन धू-धू कर जलने लगे। टैंकर में भरे डीजल और अन्य ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास मौजूद लोग घबराकर अपनी जान बचाने के लिए दूर भागने लगे।
कुछ ही मिनटों में हाईवे पर चल रहा ट्रैफिक पूरी तरह थम गया। राहगीर और वाहन चालक डर के साए में अपने वाहनों को सड़क किनारे छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर जाते नजर आए। हादसे के बाद आसमान में काले धुएं का घना गुबार छा गया, जो कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था।
डीजल से लदा टैंकर बना हादसे की भयावहता की वजहप्राप्त जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त टैंकर सोलापुर–धुले राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए डीजल की ढुलाई कर रहा था। यही कारण रहा कि टक्कर के बाद आग ने बेहद खतरनाक रूप ले लिया। आग की लपटें लगातार ऊंची उठती रहीं और तेज गर्मी के कारण आसपास का इलाका भी तपने लगा। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया और कई दुकानों व ढाबों को एहतियातन बंद कर दिया गया।
दमकल और पुलिस ने संभाला मोर्चाघटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। अग्निशमन कर्मियों ने हालात को काबू में करने के लिए मोर्चा संभाला और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। वहीं, पुलिस बल भी घटनास्थल पर पहुंच गया और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई।
सुरक्षा कारणों से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया गया, ताकि किसी अन्य वाहन को नुकसान न पहुंचे और कोई और बड़ा हादसा न हो सके। पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की।
आग बुझाने में करनी पड़ी कड़ी मशक्कतडीजल से भरे टैंकर के कारण आग पर काबू पाना आसान नहीं था। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग की तीव्रता काफी अधिक थी, जिस वजह से उसे नियंत्रित करने में लंबा समय लग रहा है। लगातार पानी और फोम का छिड़काव किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है और जैसे ही आग पूरी तरह शांत होगी, हाईवे पर यातायात को चरणबद्ध तरीके से बहाल किया जाएगा।
हादसे के कारणों की जांच जारीफिलहाल इस भीषण दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है कि डीजल टैंकर सभी सुरक्षा मानकों का पालन कर रहा था या नहीं। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही हादसे को लेकर स्पष्ट तस्वीर सामने आ सकेगी।