महाकुंभ में हुए हादसे पर PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा? सामने आया बयान

प्रयागराज महाकुंभ में आज सुबह हुई भगदड़ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, महाकुंभ में हुए दुःखद हादसे से अत्यंत व्यथित हूं। जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। प्रशासन घायलों को अस्पतालों में उचित उपचार उपलब्ध करा रहा है। मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं।

सुबह मची भगदड़, कई श्रद्धालु घायल

प्रयागराज महाकुंभ में आज सुबह अचानक भगदड़ मच गई, जिससे कई श्रद्धालु घायल हो गए और कुछ के हताहत होने की आशंका है। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है। वे लगातार सीएम योगी आदित्यनाथ से संपर्क में हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

PM मोदी ने इस हादसे पर क्या कहा?

पीएम मोदी ने कहा, 'प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।'

पीएम ने ये भी कहा, 'कुंभ में जो दुखद हादसा हुआ है, कई पुण्य आत्माओं को खोना पड़ा है। मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं UP सरकार से लगातार संपर्क में हूं। मौनी अमावस्या की वजह से तहत भीड़ है। कुछ देर के लिए स्नान रुका था, अब सुचारू रूप से चल रहा है।'

एक चुनाव सभा को संबोधित करने से पहले पीएम ने कहा कि महाकुंभ में जो दुखद हादसा हुआ है, उस हादसे में हमें कुछ लोगों को खोना पड़ा है, कई लोगों को चोटें आई हैं। मैं प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करना हूं। मैं उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निरंतर संपर्क में हूं। करोड़ों श्रद्धालु आज वहां पहुंचे हैं, कुछ समय के लिए स्नान की प्रक्रिया में रुकावट आई थी लेकिन अब कई घंटों से सुचारू रूप से लोग स्नान कर रहे हैं।