PTET 2025 आवेदन की अन्तिम तिथि में 10 दिन की बढ़ोतरी, 17 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

जयपुर। PTET 2025 दो वर्षीय बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली Pre-Teacher Education Test (PTET) 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 7 अप्रैल 2025 थी। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से होने वाली PTET 2025 के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि में 10 दिन की बढ़ोतरी की गई है। अब 17 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

इ्स परीक्षा के जरिये दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलेगा। परीक्षा समन्वयक डॉ. आलोक चौहान ने बताया कि अभी तक लगभग 1.50 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला समन्वयक नियुक्त किए जा चुके हैं।

जो उम्मीदवार अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। राज्य सरकार के निर्देशानुसार, चार वर्षीय बीए-बीएड और बीएससी-बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित रखा गया है। वर्तमान में केवल दो वर्षीय बीएड कार्यक्रम के लिए ही फॉर्म स्वीकार किए जा रहे हैं।

गौरतलब है राज्य सरकार ने 5 मार्च 2025 से इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। आवदेन की अन्तिम तिथि पहले सोमवार 7 अप्रैल रात 12 बजे तक थी, अब 17 अप्रैल रात 12 बजे तक आवेदन किया जा सकता है। फिलहाल परीक्षा अपने तय समय व तिथि 15 जून को राज्य भर में आयोजित की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता


शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से UG या PGमें न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए। आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, दिव्यांगजन, विधवा एवं तलाकशुदा महिलाएं- केवल राजस्थान निवासी) के लिए न्यूनतम 45% अंक होने चाहिए। न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए, जिसकी गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी।

Rajasthan PTET 2025 के लिए आवेदन के लिए सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रूपये देने होंगे।

एग्जाम पैटर्न

Rajasthan PTET परीक्षा में कुल 200 MCQ प्रश्न होंगे, जो चार खंडों में विभाजित होंगे। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा। सिलेबस की बात करें तो इसमें मेंटल एबिलिटी, टीचिंग एटीट्यूड और एप्टीट्यूड, सामान्य ज्ञान और भाषा दक्षता से सवाल पूछे जाएंगे।