Mahakumbh 2025: महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के शिविर में पकड़ा गया संदिग्ध युवक अयूब, आयुष बताकर की थी एंट्री

महाकुंभ मेला क्षेत्र में सोमवार देर रात एक संदिग्ध मुस्लिम युवक को दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर के बाहर पकड़ा गया। यह शिविर संगम लोअर मार्ग पर शास्त्री पुल के नीचे स्थित है, जहां जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि ठहरे हुए हैं। अखाड़ा थाना प्रभारी भास्कर मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम अयूब है, जो एटा का रहने वाला है। पहले उसने अपना नाम आयुष बताया। पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन टीम (SOT) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने उससे पूछताछ की, लेकिन उसके पास से कुछ संदिग्ध सामान नहीं मिला। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वह खाने-पीने की तलाश में आया था।

संतों ने युवक को संदेह के आधार पर पकड़ा

सोमवार देर रात जब यति नरसिंहानंद गिरि के शिविर के बाहर संतों ने युवक को देखा, तो उसके व्यवहार पर संदेह हुआ। पहले उसने शिविर में यति से मिलने का अनुरोध किया और अपना नाम आयुष बताया। लेकिन संतों को शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई। यति नरसिंहानंद सरस्वती ट्रस्ट की महासचिव उदिता त्यागी ने बताया, रात करीब 2 बजे शिविर के बाहर एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। सेवादारों ने पूछताछ की, तो उसने अपना नाम आयुष बताया। लेकिन कड़ाई से पूछने पर उसने अपना असली नाम अयूब बताया। शिविर के सदस्यों ने उसे तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया।

यति नरसिंहानंद का बड़ा बयान: हिंदू आबादी को खतरा

इस घटना के बाद महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने हिंदू आबादी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, भारत में मुसलमानों की वजह से हिंदू आबादी खतरे में है। मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है। यति ने आगे बताया, गाजियाबाद स्थित डासना मंदिर पर कुछ महीने पहले मुस्लिम समुदाय की 10 हजार लोगों की भीड़ ने हमला किया था। मेरी लगातार रेकी की जा रही है। सोमवार रात शिविर में एक युवक मेरी गतिविधियों पर नजर रख रहा था। जांच में पता चला कि वह मुस्लिम है।

हमेशा विवादों में रहते हैं यति नरसिंहानंद

इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ अपने बयानों को लेकर यति नरसिंहानंद अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं। वे गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर हैं।