पहलगाम आतंकी हमले की वैश्विक स्तर पर निंदा, पीएम मोदी को फोन कर नेताओं ने जताया समर्थन

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत को वैश्विक मंच पर एकजुट समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक स्कोफ, और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया।

विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा, “ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने पीएम मोदी से बातचीत कर इस जघन्य आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन इस कठिन समय में भारत के साथ है।”

एक अन्य पोस्ट में मंत्रालय ने बताया, “नीदरलैंड के पीएम डिक स्कोफ ने भी प्रधानमंत्री मोदी से बात की और सीमा पार हुए इस अमानवीय हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने आतंकवाद के हर रूप और उसकी हर अभिव्यक्ति को पूरी तरह अस्वीकार किया।”

पीएम मोदी ने नीदरलैंड के समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक संघर्ष को और मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर कार्य करेगा।

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी इस हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए पीएम मोदी से फोन पर बात की। उन्होंने कहा, “दुख की इस घड़ी में फ्रांस भारत और उसके लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग जारी रहेगा।”

इसके अलावा, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी पीएम मोदी से संवाद कर इस वीभत्स हमले की निंदा की और भारत के लिए अपने समर्थन की पुनः पुष्टि की।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकियों ने अचानक अंधाधुंध गोलीबारी कर दी थी, जिसमें कम से कम 26 लोगों की जान चली गई और कई गंभीर रूप से घायल हुए। मृतकों में एक नेपाली पर्यटक भी शामिल था।