उज्जैन: कोरोना वैक्सीनेशन पर मुस्लिम धर्मगुरु का चौकाने वाला बयान- फतवा जारी होने तक करेंगे इंतजार

उज्जैन के एक मुस्लिम धर्मगुरु का कोरोना वैक्सीन को लेकर चौंकाने वाला बयान सामने आया है। सुन्नी समाज के धर्मगुरु नायब काजी मोहम्मद अली का कहना है कि जब तक फतवा जारी नहीं होता, तब तक वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। धर्मगुरु के मुताबिक यह इस्लाम का मामला है, इसलिए फतवे का इंतजार है। उनका कहना है कि वह सुन्नी उलेमाई कलाम और उनकी डॉक्टरों की टीम के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। धर्मगुरु का कहा है कि वैक्सीन सभी के लिए है, लेकिन जब तक फतवा जारी नहीं होगा, तब तक वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। उन्होंने कहा कि जब भी फतवा जारी होगा, मस्जिदों से ऐलान करवाकर वैक्सीन लगवाई जाएगी। उनका दावा है कि वैक्सीन को लेकर सभी की एक ही राय नजर आ रही है।

नायब काजी ने कहा कि इस मुद्दे पर मीटिंग की गई है। मेडिकल लाइन के हमारे मुस्लिम डॉक्टर मशवरा कर रहे हैं। उम्मीद यही की जा रही है कि उनकी ओर से सकारात्मकता का फतवा आएगा। जब कोई भी बिमारी का हल न हो तो ऐसी हालत में शरीयत में गुंजाइश होती है।

बता दे, दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में शनिवार से शुरू हुआ। दूसरे दिन यानी रविवार को देश के सिर्फ 6 राज्यों में कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। हेल्थ मिनिस्ट्री के एडिशनल सेक्रेटरी डॉ मनोहर अगनानी ने बताया कि इन राज्यों में वैक्सीनेशन के कुल 553 सेशन किए गए। इनमें 17,072 लोगों को टीका लगाया गया। अब तक कुल दो लाख 24,301 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं, पहले दिन 2 लाख 7 हजार 229 लोगों को वैक्सीनेट किया गया। वैक्सीन लगवाने वाले करीब 447 लोगों पर इसका प्रतिकूल असर पड़ा है।

गौरतलब है कि वैक्सीनेशन के 24 घंटे होने से पहले तीन स्टाफ नर्सों रानी, महिमा और सुमन बहरिया को तबीयत खराब होने की शिकायत के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। नर्सों की खबर लगते ही डॉक्टर और जिले के टीकाकरण अधिकारी पहुंचे और तीनों का चेकअप किया। जानकारी के मुताबिक, डॉक्टरों ने नर्सों को घर पर आराम करने की सलाह दी है।

इन तीनो में रानी की हालत ज्यादा खराब है। उन्‍हें बुखार के अलावा सांस लेने में भी काफी दिक्कत हो रही है। बैतूल की रहने वाली रानी को टीका लगा था। उसके बाद आधे घंटे के ऑब्जर्वेशन पीरियड में कुछ नहीं हुआ तो वह ड्यूटी पर चली गईं। उन्‍होंने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे बाद उनका जी घबराना शुरू हुआ और शाम होते होते सांस लेने में तकलीफ होने लगी।

आपको बता दे, कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का आज तीसरा दिन है। आज दिल्ली, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, बिहार, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक, केरला, आंधा प्रदेश में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। महाराष्ट्र में शनिवार को कोविन एप में खराबी के बाद से टीकाकरण पर रोक लगा दी गई थी।