Madhya Pradesh News: 22 फीट गहरी बाणसागर नहर में गिरी बस, 54 में से 43 यात्रियों के मिले शव

मध्यप्रदेश के सीधी में मंगलवार सुबह करीब 54 यात्रियों से भरी बस बाणसागर नहर में गिर गई। बस सीधी से सतना जा रही थी। हादसा रामपुर के नैकिन इलाके में सुबह करीब 7:30 बजे हुआ। इस हादसे में अब तक 43 लोगों के शव नहर से निकाले जा चुके है वहीं 6 लोगों को बचा लिया गया है। अधिकारियों ने मृतकों की संख्या 45 से ज्यादा होने की आशंका जताई है वहीं, कुछ शवों के बह जाने की बात भी सामने आई है। ड्राइवर खुद तैरकर बाहर आ गया। उसे हिरासत में लिया गया है।

बता दे, नहर की गहराई 20 से 22 फीट बताई जा रही है। जिस वक्त हादसा हुआ, तब बहाव तेज था, लिहाजा यात्रियों को संभलने का मौका नहीं मिला। मृतकों में 12 छात्र भी थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए की सहायता देने का ऐलान किया है।

पुलिस के मुताबिक, बस को सीधी मार्ग पर छुहिया घाटी से होकर सतना जाना था, लेकिन यहां जाम की वजह से ड्राइवर ने रूट बदल दिया। वह नहर के किनारे से बस ले जा रहा था। यह रास्ता काफी संकरा है। इसी दौरान ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। हादसे में बचे यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर काफी स्पीड में बस चला रहा था। लोगों ने उससे कई बार रफ्तार कम करने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। इसी दौरान उसने कंट्रोल खोद दिया और बस नहर में गिर गई। जितने भी लोग बस से बाहर आ पाए वे सभी पीछे की सीटों पर बैठे थे। बस के नहर में डूबने के दौरान उन्हें थोड़ा सा वक्त मिला जिससे वे बाहर आ गए और तैरकर किनारे पहुंचे।