मध्य प्रदेश में सोमवार से 50% क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल : शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कोविड के नए वेरिएंट के संदर्भ में एक बैठक की। इस बैठक में कई फैसले लिए गए। बैठक में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 18 साल के कम उम्र के बच्चों का कोविड टीकाकरण नहीं हुआ है, इसलिए सोमवार से 50% क्षमता के साथ स्कूल खुलेंगे। छह दिन में से तीन दिन बच्चे स्कूल में पढ़ने जाएंगे। आनलाइन कक्षाएं भी शूरू कर रहे हैं। इसके साथ ही बैठक में शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि एक महीने के अंदर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के जरिए जितने भी लोग प्रदेश में आए हैं, उनकी जांच करेंगे, अगर संक्रमित मिले तो उन्हें आइसोलेशन में रखेंगे। मध्य प्रदेशवासियों से आग्रह है कि बिलकुल भी असावधान न रहें। संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जो नियम हैं, उनका पालन अवश्य करें। सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। शिवराज ने कहा कि मेरा सभी प्रदेशवासियों से आग्रह है कि जागरुक रहें, मास्क लगाएं और यथासंभव दूरी बनाये रखें, हाथ पहले की तरह साफ करते रहें। जरा भी लक्षण दिखे, तो तुरंत टेस्ट करवाएं। प्रमुख रूप से हमारे दो शहरों में भोपाल व इंदौर से ही कुछ पाजिटिव मामले आ रहे हैं। इनकी संख्या भी ऐसी नहीं है कि हमारे मन में डर पैदा करें, लेकिन सावधानी जरूरी है।

शिवराज ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि तीसरी लहर न आए। टेस्ट, कांटैक्ट ट्रेसिंग और अस्पताल ले जाने तथा चिकित्सा जैसी सभी व्यवस्था हम करेंगे। अफ्रीका और दूसरे देशों में जो यह नया वैरिएंट है, ज्यादा तेजी से फैलता है, ऐसे समाचार आ रहे हैं। इसलिए सावधानी आवश्यक है।

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 नए केस मिले हैं। एक दिन पहले यह आंकड़ा 23 था। इंदौर में केस लगातार बढ़ रहे हैं। 2 दिन में ही 22 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है कि बिना दोनों डोज लगे कोई भी कर्मचारी किसी भी ऑफिस, फैक्टरी, दुकान या शोरूम में काम करता मिला तो उसके मालिक पर कार्रवाई होगी। दुकान सील की जा सकती है। वहीं, राजधानी भोपाल, ग्वालियर में भी संक्रमित मिले हैं। भोपाल में 6 और ग्वालियर में 1 पॉजिटिव केस मिला।