मध्य प्रदेश / दुल्हन के पॉजिटिव मिलने के बाद सरकार सख्त, शिवराज सिंह चौहान ने दे डाली चेतावनी

मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. यहां 52 जिलों में से 49 में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। तीन जिले कटनी, नरसिंहपुर और निवाड़ी में कोई पॉजिटिव नहीं मिला है। पिछले तीन दिन में बालाघाट, छतरपुर, उमरिया, सिंगरौली, सिवनी और राजगढ़ जिलों में पॉजिटिव केस मिले हैं।

वहीं इस बीच मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रेड जोन में हुई शादी ने लोगों के होश उड़ा दिए है। इस शादी के बाद दो जिलों में टेंशन बढ़ गई है। दरअसल, शादी के तीसरे दिन ही दुल्हन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। मामला राजधानी भोपाल के जाट खेड़ी का है। यहां रहने वाली युवती की सोमवार को शादी हुई थी। बारात राजधानी से लगे रायसेन जिले के मंडीदीप से आई थी। युवती को 7 दिन पहले बुखार आया था जो दवा लेने के बाद उतर गया था। हालांकि, परिवार ने एहतियात बरतते हुए शनिवार को उसका सैंपल जांच के लिए भेजा, लेकिन इस बीच तय तारीख सोमवार को युवती की शादी हो गयी। उसके तीसरे दिन बुधवार को रिपोर्ट आयी जो कोरोना पॉजिटिव निकली। बहु को कोरोना होने की खबर लगते ही घर और बाहर दोनों तरफ हड़कंप मच गया। इसके बाद दूल्हा सहित शादी में शामिल 32 लोगों को फौरन होम क्वारेंटीन कर दिया गया है।

भोपाल से यह मामला सामने आने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने चेतावनी दी है कि शादी में बारात व समारोह करने की अनुमति नहीं है अगर नियम तोड़ा गया तो केस दर्ज किया जाएगा। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार, संक्रमित क्षेत्रों के बाहर शादी की मंजूरी तो है, लेकिन बारात नहीं निकाली जा सकती और न ही बड़ा रिसेप्शन दिया जा सकता है। शादी में वर-वधु पक्षों से 25-25 (कुल 50) लोग शामिल हो सकते हैं। ये चेतावनी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए दी। सीएम ने भोपाल की घटना के बाद यह चेतावनी दी।

इसके साथ ही शिवराज सिंह ने कहा कि किसी भी प्रदेश के मजदूर हों, हम उन्हें घर पहुंचाएंगे। प्रदेश में अभी तक 4.82 लाख से अधिक मजदूरों को घर वापस पहुंचाया गया है। अभी तक इस काम में 115 ट्रेन और हजारों बसें लगाई गई हैं। जिन मजदूरों के जॉब कार्ड नहीं हैं, मनरेगा में काम के लिए उनके जॉब कार्ड बनवाए जा रहे हैं।