मप्र / CM की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां, कमलनाथ ने कहा - लॉकडाउन के नियम सिर्फ गरीबों के लिये...

मध्य प्रदेश में शनिवार को 201 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इंदौर में सबसे ज्यादा 83 मरीज मिले। भोपाल में 38, उज्जैन में 27 मामले सामने आए। इंदौर में संक्रमितों की संख्या 2933 हो गई है, जबकि भोपाल में 1191 मरीज हो गए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 6371 तक पहुंच गई है। हालत चिंताजनक होते जा रहे हैं। इस बीच, प्रदेश की जनता को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग सीख दे रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई दी।

दरअसल, शनिवार शाम को रायसेन जिले की सांची विधानसभा क्षेत्र के 200 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल होना था। इसे लेकर भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी शामिल हुए। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 200 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई। लेकिन, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। मुख्यमंत्री मंच पर कार्यकर्ताओं के साथ बिना मास्क के मिलते रहे और फोटो खिंचवाते रहे।

बीजेपी नेताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, मिले गले, एक साथ माला भी पहनी

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या मोदी जी के लॉकडाउन के नियम सिर्फ़ ग़रीबों , आमजन के लिये है , आपकी पार्टी के नेताओ पर यह नियम लागू नहीं होते है?

कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा- 'शिवराज जी कल कोरोना की समीक्षा के दौरान नियमों के पालन पर आप प्रदेशवासियों को सख़्त चेतावनी दे रहे थे। प्रदेश में आमजन के लिये इस लॉकडाउन में शादी समारोह हो या गमी हो संख्या तय है। सभी आमजन नियमों का पालन भी कर रहे हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'वही आपके भाजपा कार्यालय में आज लॉकडाउन में आपकी व अन्य ज़िम्मेदार भाजपा नेताओ की उपस्थिति में एक भीड़भरा कार्यक्रम आयोजित होता है, नियमों का जमकर मखौल उड़ता है, सोशल डिस्टन्सिंग का ज़रा भी पालन नहीं होता है? इसके पूर्व भी ऐसा कई बार हो चुका है।'

अगले ट्वीट में उन्होंने कहा, 'क्या मोदी जी के लॉकडाउन के नियम सिर्फ़ ग़रीबों, आमजन के लिये है, आपकी पार्टी के नेताओ पर यह नियम लागू नहीं होते है? क्या इसके दोषियों पर आमजन की तरह ही कार्रवाई होगी?'