जबलपुर से अच्छी खबर, 11 दिन में नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव

कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के जबलपुर से राहत भरी खबर सामने आई है। यहां पिछले 11 दिनों में एक भी कोरोना संक्रमित मामला सामने नहीं आया है। जबलपुर में कोरोना से संक्रमित अंतिम मरीज 27 मार्च को मिला था। इसके अलावा आठ मरीजों में 4 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। एक मरीज को मंगलवार को डिस्चार्ज किया गया। वहीं बाकी 4 मरीजों की हालत में लगातार लगातार सुधार हो रहा है। जो ठीक होकर घर गए हैं, उनमें सराफा व्यापारी मुकेश अग्रवाल, उनकी पत्नी, उनका एक स्टॉफ प्रभुदयाल और स्विटजरलैंड से लौटा युवक उपनिषद शर्मा है। इन्हें 14 दिन के होम आईसोलेशन में रखा गया है। असल में, मध्य प्रदेश में जबलपुर में कोरोना का सबसे पहला केस आया था। इसके बाद से ही शहरी क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया था। इसका असर, ये रहा कि यहां पर फिर से कोई केस नहीं आया। यहां निकले 8 पॉजिटिव मरीजों में 7 एक ही व्यक्ति से संक्रमित हुए थे।

प्रभुदयाल कोरोना पॉजिटिव मुकेश अग्रवाल का स्टॉफ मेंबर था और अपने मालिक के संपर्क में आने के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। पिछले 15 दिन से मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती थे। इसके पहले 5 अप्रैल को 3 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। आईसीएमआर लैब को जबलपुर से मंगलवार को करीब 36 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे थे, जिसमें तीन रिपोर्ट मिली हैं और तीनों निगेटिव हैं।