इंदौर: 24 घंटों में मिले 619 नए कोरोना मरीज, इन चार क्षेत्रों में रोजाना मिल रहे 50 से ज्यादा पॉजिटिव

मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार को 619 नए कोरोना मरीज मिले। यहां पॉजिटिव रेट 17% हो गया है और 2 की मौत भी हुई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 2834 हो गई है। इंदौर के शहर के चार क्षेत्रों राजेंद्र नगर, अन्नपूर्णा, लसूड़िया थाना और पलासिया थाना क्षेत्रों में रोज 50 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। इन इलाकों की हालत सबसे खराब है। इसके मद्देनजर हर थाना क्षेत्र में एक-एक डॉक्टर को तैनात किया गया है, जो पॉजिटिव आने वाले लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सैंपलिंग का काम कर रहा है।

प्रदेश में मिले दो हजार से ज्यादा मरीज

आपको बता दे, मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 2 हजार 91 नए मरीज मिले। 1 हजार 48 ठीक हुए, जबकि 9 की मौत हुई। राज्य में अब तक 2.84 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 2.68 लाख ठीक हुए हैं, जबकि 3 हजार 937 की मौत हुई है। फिलहाल 12 हजार 38 लोगों का इलाज चल रहा है। मध्यप्रदेश के बड़े शहरों के बाद अब छोटे शहरों में भी संडे लॉकडाउन शुरू हो गया है। यहां के विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर,नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा के सौंसर में रविवार को लॉकडाउन रहेगा। इससे पहले भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रतलाम, बैतूल, छिंदवाड़ा और खरगोन में संडे लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया था।

गौरतलब है कि बीते 15 दिन से लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग के पास मैन पावर की कमी के चलते रोज महज 35 लोगों की ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग मुश्किल से हो पा रही है। वैकल्पिक रूप से ऐसे इलाके, जहां कम मरीज आ रहे हैं, वहां के स्टाफ को इन इलाकों में भेजने पर विचार किया जा रहा है।