मध्य प्रदेश: घर में सोता रहा शख्स, बाहर बिजली विभाग वाले लगा गए नीलामी का नोटिस, पढ़े पूरा मामला

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में गुरुवार को बेहद ही चौकाने वाली घटना घटी। यहां एक शख्स अंदर सोता रहा और बाहर बिजली विभाग कुर्की का नोटिस चिपकाकर घर को सील कर गया। जैसे ही शख्स को इस बात की जानकरी लगी उसने जागने के बाद घर की छत पर चढ़कर जमकर हंगामा किया। पड़ोसियों इस बात की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और बिजली विभाग के लोग आए और ताला खोला। सील किए गए मकान पर 1.75 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है।

घटना ग्वालियर के कंपू क्षेत्र के चना कोठार इलाके की है। यहां एक मकान में महाराज सिंह के नाम पर लगे मीटिर का भारी बिजली बिल बकाया चल रहा था। महाराज सिंह पर 1.75 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है। बिजली विभाग ने महाराज सिंह के नाम से मकान में रहने वालों को नोटिस दिया। इसके बाद भी जब बिजली बिल नहीं भरा गया तो गुरुवार को बिजली विभाग ने उनके मकान पर कुर्की आदेश चस्पा कर मकान को सील कर दिया।

बिजली विभाग ने महाराज सिंह को म.प्र. भू राजस्व संहिता 1959 और ड्यूज रिकवरी एक्ट1961 के तहत नोटिस तामीली कराया था। इसके बाद भी बिल का भुगतान नहीं किया गया। एक महीने के अंदर बिजली बिल का भुगतान न होने पर मकान की सार्वजनिक नीलामी करने का उल्लेख किया है।

छत पर चढ़कर शोर मचाने लगा शख्स

बिजली विभाग के लोग मकान को सील कर चले गए। लेकिन, मकान के अंदर जितेंद्र सिंह नाम का व्यक्ति कैद हो गया। दरअसल जितेंद्र इस मकान में रहता है। ये महाराज सिंह के परिवार का सदस्य है।

बिजली विभाग की टीम कार्रवाई के बाद जब लौट गई तो जितेंद्र ने छत पर चढ़कर शोर मचाया। आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी। बाद में पुलिस और बिजली विभाग की टीम ने मकान का ताला खोला।

बिजली कंपनी के असिस्टेंट इंजीनियर महेश कुमार का कहना है कि मकान को सील करने से पहले नियमानुसार 15 मिनट तक बाहर से आवाज लगाई गई, जब घर के अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो मकान सील कर उस पर नोटिस चस्पा कर दिया गया।