MP News: ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, बस-ऑटो की भिड़ंत में 12 आंगनबाड़ी सेविका समेत 13 की मौत

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। ऑटो और बस की आमने-सामने टक्कर हुई। इस टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ऑटो ड्राइवर और इसमें बैठी 12 महिलाएं शामिल हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुरानी छावनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।

स्कूली बच्चों के लिए खाना बनाने जा रही थीं

मरने वाली सभी महिलाएं आंगनबाड़ी में स्कूली बच्चों के लिए खाना बनाने जा रही थीं। तीन अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। ऑटो ग्वालियर से मुरैना रोड पर चमन पार्क की तरफ जा रहा था, जबकि बस मुरैना से ग्वालियर आ रही थी। हादसा आनंदपुर ट्रस्ट अस्पताल के सामने हुआ। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि सभी 12 महिलाएं दो ऑटो से जा रही थीं, लेकिन एक ऑटो रास्ते में खराब हो गया तो उसमें बैठी महिलाओं को भी दूसरे ऑटो वाले ने बैठा लिया। महिलाओं ने तय किया था कि पुरानी छावनी से दूसरा ऑटो कर लेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाखों रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।

ग्वालियर के जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित सांघी ने बताया कि मंगलवार सुबह आंगनबाड़ी केंद्र में खाना बनाने वाली 12 महिलाएं काम करने के बाद एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर वापस अपने घर जा रही थीं। तभी सुबह करीब सात बजे शहर के पुरानी छावनी इलाके में एक बस ने सामने से ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि हादसे में नौ महिलाओं और ऑटो चालक (पुरुष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीन घायल महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।मृतकों के शवों की शिनाख्त की जा रही है और उसके बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।