ग्वालियर / मौत के बाद अस्पताल ने निकाल ली कोरोना मरीज की आंखे, परिजनों ने किया हंगामा!

ग्वालियर के जयारोग्य सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रविवार दोपहर कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि मरीज की ठीक से इलाज नहीं किया गया और मौत के बाद उसकी आंखें निकाल ली गई हैं। अस्पताल प्रबंधन को तोड़फोड़ पर उतारू परिजन को नियंत्रित करने के लिए पुलिसबल बुला लिया।

सेवानगर निवासी आरके पुनियानी को तीन दिन पहले सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई थी। रविवार को दोपहर उनकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद भी मरीज को ऑक्सीजन नहीं लगाई गई। इलाज में लापरवाही बरती गई है। परिजनों का ये भी कहना है कि मृतक की आंखें निकाल ली गई हैं। परिजन जिस वार्ड में आरके पुनियानी भर्ती थे उसके सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग कर रहे थे।

प्रबंधन ने जब उनकी की मांग को मानने से इनकार कर दिया तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद प्रबंधन ने पुलिस बुला ली। फिलहाल शव को शवगृह में रखवा दिया गया है।