'भीख में मिली आजादी' वाले बयान पर कंगना के खिलाफ छिंदवाड़ा से ऑनलाइन कंप्लेंट, गोंगपा नेता ने मुंबई पुलिस से की शिकायत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) देश की आजादी को लेकर दिए बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। मुम्बई में कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है और साथ ही कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया गया है। वहीं, मध्य प्रदेश में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में आईटी सेल एवं सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बेलवंशी कंगना के बयान का विरोध करते हुए मुंबई पुलिस की वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।

छिंदवाड़ा के कुंडाली में रहने वाले सुभाष बेलवंशी ने ग्रेटर मुंबई पुलिस की वेबसाइट पर ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज कराते हुए लिखा है कि एक टीवी चैनल के इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने जो बयान देश की आजादी को लेकर दिया है, वह भारत के वीर सपूतों का अपमान है। अपनी शिकायत में सुभाष बेलवंशी ने तत्काल मुंबई पुलिस से कंगना राणावत खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है।

कंगना रनौत के द्वारा दिए गए बयान को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी सुभाष बेलवंशी ने शर्मनाक बताते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि कंगना का यह बयान सभी देशभक्तों का अपमान करना है। ऐसी अभिनेत्री के खिलाफ तुरंत प्रभाव में पुलिस को एक्शन लेकर FIR दर्ज करना चाहिए।

क्या कहा कंगना ने?

कंगना रनौत एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहुंची हुई थीं। इस दौरान बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई और नेताजी सुभाषचंद्र बोस इन लोगों की बात करूं तो ये लोग जानते थे कि खून बहेगा, लेकिन ये भी याद रहे कि हिंदुस्तानी-हिंदुस्तानी का खून नहीं बहाए। उन्होंने आजादी की कीमत चुकाई, पर वो आजादी नहीं थी वो भीख थी और जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली है।'

कंगना के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रीति मेनन कंगना के इस बयान निंदा की और आग्रह किया कि एक्ट्रेस के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए। प्रीति मेनन ने ट्वीट किया कि उन्होंने मुंबई पुलिस को एक आवेदन जमा किया है, जिसमें कंगना रनौत पर उनके देशद्रोही और भड़काऊ बयानों के लिए धारा 504, 505 और 124 ए के तहत कार्रवाई का अनुरोध किया गया है।