मप्र: भोपाल-इंदौर में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा, राज्य में अब तक 313 मामले, 23 की मौत

मध्य प्रदेश में 313 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, इसमें से 23 की मौत हो गई है। दो दिनों में जिस तरह से मरीजों की संख्या अचानक बढ़ी है, उसे देखकर भोपाल और इंदौर में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की आशंका बढ़ गई है। कोरोना के मामलों में मुंबई-दिल्ली के बाद इंदौर तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। इंदौर में कोरोना के अतिरिक्त मुस्लिम समुदाय में हो रहीं मौतें इस आशंका को जन्म दे रही हैं। भोपाल में स्वास्थ्य और पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों में संक्रमण बढ़ा है।

इंदौर: सात दिन में 145 जनाजे चार कब्रिस्तान पहुंचे

इंदौर में संक्रमितों और मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां मुस्लिम समाज में अचानक मौतें होने का सिलसिला फिलहाल थम नहीं रहा है। यहां अप्रैल के 6 दिन में शहर के मात्र 4 कब्रिस्तानों में मौतों का जो आंकड़ा 127 था, वह सातवें दिन 145 पर पहुंच गया। मतलब एक दिन में ही 18 जनाजे सिर्फ उन्हीं चार कब्रिस्तान में पहुंचे, जो क्वारैंटाइन एरिया के लिए ही हैं। भास्कर के खुलासे के बाद राज्य सरकार ने भी इंटेलिजेंस के जरिए मौत के आंकड़ों की जानकारी ली। इधर, चंदन नगर, छत्रीपुरा और खजराना में स्थानीय पुलिस ने कब्रिस्तान में रखे रजिस्टर की कॉपियां भी निकलवाईं। अब तक जो मौत पिछले 7 दिन में हुई हैं, उनमें औसत आयु 64.41 आई। इसके लिए कब्रिस्तान से मिली सूची के हिसाब से 50 लोगों की मृत्यु की औसत उम्र निकाली गई। मंगलवार को इंदौर में 22 पॉजिटिव मरीज मिले, इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 173 पर पहुंच गई। इधर, अस्पताल में इलाज करा रहे कृपाराम चौहान (84) और स्नेह धवन (30) की मौत हो गई। दोनों में कोरोना की पुष्टि हुई है। शहर में 24 मार्च को कोरोना का पहला मरीज मिलने के बाद 15 दिन में 15 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

भोपाल में स्वास्थ्य और पुलिस महकमे में कोरोना

भोपाल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण कैसे फैला, इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के 34 कर्मचारी और 10 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं। सतर्कता के लिहाज से कलेक्टर और डीआईजी ने भी जांच के लिए स्वाब के सैंपल दिए हैं। हालांकि दोनों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिखे। स्वास्थ्य विभाग में प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल, हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी रहे विजय कुमार, डा वीणा सिन्हा के अलावा अधिकारी, डॉक्टर, कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हैं, इनकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री की जांच होगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया की आज प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार भोपाल में कोरोना संक्रमित 8 नए मरीज मिले है। भोपाल में अभी तक 92 लोग इस संक्रमण के पाए गए हैं।