मध्‍य प्रदेश में कोरोना हुआ बेकाबू, CM शिवराज ने योग के साथ की दिन की शुरुआत

मध्यप्रदेश में भी कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे है। यहां, मंगलवार को 3,722 नए मरीज मिले। 2,203 लोग ठीक हुए, जबकि 18 की मौत हुई। राज्य में अब तक 3.13 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 2.85 लाख ठीक हुए हैं, जबकि 4,073 की मौत हुई है। फिलहाल 24,155 लोगों का इलाज चल रहा है।

राज्य में बढ़ते संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल मंगलवार दोपहर 12 बजे से मिंटो हाल परिसर में गांधी प्रतिमा के पास 24 घंटे के लिए स्वास्थ्य आग्रह पर बैठे है। मंगलवार 12 बजे से शुरू स्वास्थ्य आग्रह आज बुधवार 12 बजे खत्म होगा। वहीं, खबर है कि आज बुधवार 12 बजे शिवराज सिंह चौहान लॉकडाउन को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते है। वैसे सीएम ने कहा कोरोना का संक्रमण जहां ज्यादा है वहां पर अतिरिक्त व्यवस्थाएं जुटाने के दिए निर्देश हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि मध्‍य प्रदेश में सरकार के पास 24000 बेड की व्यवस्था है, लिहाजा घबराने की कोई बात नहीं है। सरकार नए प्रयोग करेगी और अब होटल के कमरों को अस्पताल बनाया जाएगा। इसके अलावा इलाज और टेस्टिंग की व्यवस्था बढ़ाने पर भी जोर है। यही नहीं, प्रशासन के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाने वाले वॉलिंटियर की भर्ती शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि जनता के सुझाव पर आगे कुछ कड़े फैसले लिए जाएंगे। इस पर बुधवार दोपहर 12 बजे फैसला लिया जाएगा।

योग अभ्यास और वॉक से दिन की शुरुआत

इस बीच मुख्यमंत्री ने आज बुधवार सुबह की शुरुआत अपने रोजाना के नियम का पालन करते हुए योग अभ्यास और वॉक से की। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। अप्रैल का महीना गंभीर संकट का महीना है। कोरोना से लड़ने की जिम्मेदारी समाज की भी है। मेरा अभियान राजनीतिक नहीं है। इससे हर वर्ग से सहयोग की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए एकजुट होने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मास्क और फिजिकल डिस्टेंस इस लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार है। मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर चिकित्सा विशेषज्ञों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों आदि के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा भी की।

भोपाल में 618 नए मामले

मध्य प्रदेश में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में कुल मामले 3,13,971 पहुंच गए हैं। जबकि मृतक संख्या 4073 हो गयी है। जबकि नए 3722 में से इंदौर में 805 और भोपाल में 618 नए मामले सामने आए हैं। भोपाल में अब तक कोरोना से सरकारी आकड़े के अनुसार 640 लोगों की मौत हो चुकी है। भोपाल में करीब 4800 एक्टिव केस है। मध्‍य प्रदेश में कुल 3,13,971 संक्रमितों में से अब तक 2,85,743 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं और 24,155 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।