नाइयों का मुंडन से इनकार, 40 लोगों ने एक दूसरे के काटे बाल, जाने क्या है माजरा

मध्यप्रदेश में गुरुवार को 632 नए केस मिले। अब तक 25 हजार 474 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें 17 हजार 359​​​​​​​ लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 7 हजार 335​​​​​​​ लोगों का इलाज चल रहा है। 780 मरीजों ने संक्रमण के चलते जान गंवा दी। वहीं, खरगोन में कोरोना के खौफ का एक अनोखा मामला सामने आया है। मामला जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर शेगाव विकासखंड के रासगांव का है। यहां एक परिवार में एक अधेड़ व्यक्ति मौत हो गई थी, और क्षौर कर्म अर्थात बाल कटवाने के लिए उस परिवार को नाई की जरूरत थी, लेकिन मृतक के घर के सामने एक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से गांव के सभी नाइयों ने मुंडन करने से इंकार कर दिया।

मजबूरी में परिवार के सभी पुरुष सदस्यों ने आपस में एक दूसरे का मुंडन किया। मृतक के परिजनों ने खुद ही एक दूसरे का मुंडन करने का निर्णय लिया और मुंडन करने की सभी सामग्री खरीद कर लाए। इसके बाद 40 रिश्तेदारों ने आपस में एक दूसरे का मुंडन संस्कार किया।

दरअसल, कुछ दिन पहले 52 वर्षीय अधेड़ श्रीराम चौधरी की मौत हो गई थी। उनके निधन के बाद दसवें पर परिवार का क्षौर कर्म (मुंडन) होना था, लेकिन गांव में कोरोना का खौफ इतना अधिक है कि गांव के सभी नाइयों ने मुंडन करने से इनकार कर दिया। इसकी वजह यह थी कि मृतक के घर के सामने एक कंप्यूटर ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव मिला था। जिसके चलते सभी नाइयों ने परिवार के लोगों का मुंडन करने से इनकार दिया।