उसेन बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ेगा भारत का यह धावक!, 11 सेकेंड में बिजली की तेजी से पूरी की 100 मीटर रेस

धरती के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट भले ही अब मैदान पर दौड़ते नहीं हैं लेकिन उनके रेकॉर्ड आज भी कायम हैं। साल 2009 में बर्लिन में वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान उन्होंने 9.58 सेकंड में दौड़ पूरी की और वर्ल्ड रेकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता। लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक युवक की दौड़ देख कर लगता है कि जल्द बोल्ट का रिकॉर्ड टूटने वाला है। हम बात कर रहे है शिवपुरी के एक किसान परिवार से ताल्‍लुक रखने वाले 19 साल के युवक रामेश्‍वर गुर्जर (Rameshwar Gurjar) की। इस युवक ने महज 11 सेकेंड में नंगे पैर 100 मीटर की दौड़ लगाई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रामेश्वर के इस कारनामे की मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी तारीफ की है। उन्होंने शुक्रवार रात को रामेश्‍वर का वीडियो शेयर किया। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 'भारत के पास कई सारी प्रतिभाएं हैं। उन्‍हें सही अवसर और सही मंच मुहैया कराया जाए तो वे इतिहास बनाने में आगे रहेंगे। देश के खेल मंत्री किरण रिजिजू से निवेदन करता हूं कि वे इस युवा एथलीट को उसकी स्किल्‍स सुधारने में मदद करेंगे।'

कुछ देर बाद रिजिजू ने चौहान के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी और मामले में दखल देने का आश्‍वासन दिया। उन्‍होंने लिखा, 'शिवराज सिंह चौहान जी किसी से उस युवक को मेरे पास आने का कहिए। मैं उसे एथलेटिक एकेडमी में दाखिला दिलाने की व्‍यवस्‍था करूंगा।'

खेल मंत्री जीतू पटवारी ने मंगलवार को रामेश्वर को भोपाल आमंत्रित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतिभा को बेहतर खेल सुविधा, अच्छे शूज और प्रशिक्षण दिया जाए, तो वह 100 मीटर की दूरी 9 सेकेण्ड में ही तय कर सकता है। 10वीं कक्षा तक पढ़े रामेश्वर काफी गरीब परिवार से आते हैं। खेल मंत्री की ओर से आमंत्रण पाकर रामेश्वर काफी उत्साहित है। रामेश्वर का कहना है कि उन्हें एक मौके का इंतजार है और वह किसी भी रेस में देश और राज्य का नाम रोशन कर सकते हैं।