सोशल मिडिया पर सेना की वर्दी में तस्वीरें पोस्ट कर लड़कियों को फंसाता था शख्स, गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की भोपाल पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है। यह शख्स फेसबुक समेत अन्य सोशल मिडिया साइट पर मिलेट्री ड्रेस में अपनी फोटो पोस्ट करता था और लड़कियों को अपनी जाल में फंसाता था। युवक पन्ना जिले का रहने वाला है। चूनाभट्टी इलाक़े में मिलिट्री की ड्रेस पहनकर घूम रहा था तभी पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने चाकू भी जब्त किया है।

ऐसे हुआ खुलासा

युवक ने भोपाल की एक युवती को अपने जाल में फंसाया था, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने चूनाभट्टी में फर्जी आर्मी मैन को धरदबोचा। युवक ने पुलिस को बताया कि आर्मी भर्ती के समय अयोग्य होने के बाद से वो शौकिया तौर पर सेना की यूनिफार्म पहना था। मिलीट्री इंटेलीजेंस से पुलिस को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति सेना की यूनिफार्म पहने घूम रहा है।

सूचना मिलने पर जलविहार कालोनी से चूनाभट्टी पुलिस ने आर्मी पैरा कमाण्डो की यूनिफार्म पहने फर्जी आर्मी मैन संदीप कुमार दीक्षित पिता संतोष कुमार दिक्षित निवासी ग्राम शहपुर तहसील अजयगढ़ जिला पन्ना को रोककर पूछताछ की।

जांच में पुलिस को पता चला कि युवक फर्जी तरिके से आर्मी की ड्रेस पहनकर घूम रहा था। आरोपी की तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध खटकेदार चाकू एवं सेना की यूनिफार्म मौके पर जब्त की गई।

चूनाभट्टी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 557/2020 धारा 140,171 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।