कम्प्यूटर बाबा ने दिग्विजय सिंह से मांगा हेलीकॉप्टर, कहा - नर्मदा का निरीक्षण करना है

कम्प्यूटर बाबा ने आज भोपाल में नर्मदा-मंदाकिनी- क्षिप्रा नदी न्यास के अध्यक्ष का पद भार संभाल लिया। कामकाज संभालते ही बाबा ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से हेलीकॉप्टर की मांग की है। बाबा ने दिग्विजय सिंह से कहा है कि वे उन्हें सरकार से एक हफ्ते में हेलीकॉप्टर दिलवा दें, क्योंकि उन्हें नर्मदा संरक्षण के लिए परिक्रमा पर निकलना है। कहा जा रहा है कि बाबा हेलीकॉप्टर से नर्मदा का निरीक्षण करेंगे।

बता दें कि विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव में काफी सुर्ख़ियां बटोर चुके कम्प्यूटर बाबा आज नर्मदा-मंदाकिनी- क्षिप्रा नदी न्यास का अध्यक्ष पद संभालने भोपाल पहुंचे। पूरे पूजा-पाठ और विधि विधान से उन्होंने अपना कामकाज संभाल लिया। मंत्रालय की एनेक्सी-3 में उनके लिए ऑफिस बना है। बाबा के साथ पंडित तो मौजूद थे ही। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी बाबा के साथ खड़े थे। इस दौरान कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा छले 15 साल में मध्य प्रदेश में सिर्फ घोटाला हुआ है। यहां पौधे लगाने का रिकॉर्ड नहीं बना बल्कि घोटाला हुआ। अब मैं इस सब घोटालों की जांच कराऊंगा। उन्होंने कहा नर्मदा को बचाने का असली काम कमलनाथ सरकार में किया जाएगा। बाबा ने कहा कमलनाथ ने नर्मदा को बचाने की कमान संतों के हांथ में सौंपी है। इसलिए नर्मदा को नया जीवन दिया जाएगा। बाबा ने कहा वो नर्मदा में अवैध उत्खनन पर नज़र रखेंगे और उसकी सफाई पर नजर रखेंगे। न्यास का अध्यक्ष बनते ही कम्प्यूटर बाबा ने नर्मदा हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया। हेल्पलाइन नंबर है-1800120106106

कंप्यूटर बाबा के तेवर पड़े नरम

मालूम हो कि मध्य प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा में कांग्रेस और दिग्विजय सिंह का चुनाव में समर्थन करने वाले कंप्यूटर बाबा के तेवर चुनावी नतीजों के बाद नरम पड़ गए थे। बाबा ने दिग्विजय सिंह को अच्छा आदमी कहते हुए कांग्रेस में कमी को हार की वजह बताई थी। साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए राममंदिर निर्माण जल्द करने की मांग उठाई थी।