मध्य प्रदेश: ATM लूटने के लिए बदमाशों ने अपनाया नया तरीका, डायनामाइट से उड़ाया; मशीन सहित शटर के भी उड़े परखच्चे

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) जिले में ATM को लूटने के लिए बदमाशों ने नया तरीका अपनाया। लुटेरों ने मंगलवार की रात करीब 2:30 से 3:00 बजे के बीच करैरा के एक ATM को बम लगाकर उड़ा दिया। विस्फोट इतना तेज था कि ATM मशीन सहित शटर तक परखच्चे उड़ गए। जैसे ही धमाका हुआ तो उस दौरान करैरा पुलिस सड़क पर गशत लगा रही थी। धमाके की आवाज सुनकर फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के आने से पहले ही बदमाश वहां से फरार हो गए थे। पुलिस को एटीएम में 6,72,500 रुपये बिखरे मिले हैं। धमाके की आवाज सुनकर तुरंत मौके पर पहुंच गई इस कारण लुटेरे एटीएम में से कैश नहीं लूट पाए।

बम लगाकर एटीएम लूट की इस वारदात ने जहां शहर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। वहीं पुलिस भी बम विस्फोट कर ATM लूटने के इस तरीके से हैरान है। पुलिस के मुताबिक- ATM में धमाका कर चोरी करने का यह पहला मामला है। इसके पहले तक एटीएम फोड़ने या फिर उठाकर ले जाने की वारदात सामने आई है। इस बार चोरों ने एटीएम तोड़ने के लिए धमाका करने का तरीका अपनाया। वारदात के बाद पुलिस नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने में जुटी हुई है। वहीं एटीएम लूटने के लिए किस विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल किया गया है इसकी जांच भी पुलिस कर रही है।