अल सल्वाडोर पहुंची मेड इन इंडिया एस्ट्राजेनेका के टीके की एक खेप

पूरी दुनिया कोरोना महामारी का प्रकोप झेल रही हैं जो अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। इस बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए वैक्सीन की मदद ली जा रही हैं। भारत में वैक्सीनेशन का अभियान 16 जनवरी से शुरू हो चुका हैं और भारत इसमें दूसरे देशों की भी मदद कर रहा हैं। इसी कड़ी में भारत द्वारा भेजी गई मेड इन इंडिया टीके की खेप अल सल्वाडोर पहुंच गई है। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। भारत अब तक कई देशों कोरोना वैक्सीन की खेप भेज चुका है।

अल सल्वाडोर की सरकार ने बुधवार को भारत से कोविड-19 रोधी टीके की पहली खेप मिलने की जानकारी साझा की थी। राष्ट्रपति नयीब बुकेले के कार्यालय ने बताया था कि एस्ट्राजेनेका के टीके की एक खेप लेकर भारत से एक विमान यहां पहुंचेगा। बुकेले के कार्यालय द्वारा बताया गया कि कोरोना के टीके की पहली खुराक स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाएगी। हालांकि अल सल्वाडोर सरकार ने यह नहीं बताया कि इस खेप में टीके की कितनी खुराक होगी लेकिन कार्यालय का कहना है कि हजारों स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगेंगे। अल सल्वाडोर में कोरोना वायरस से 58,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 1,758 लोगों की मौत हो चुकी है।