अलवर : बाग में घूमने आए लोगों पर टूटा पागल कुत्ते का कहर, 8 लोगों को बनाया शिकार, फिर हो गई उसकी मौत

अलवर शहर के कंपनी बाग में आज बुधवार को एक पागल कुत्ते का कहर देखने को मिला जिसने 8 लोगों को अपना शिकार बनाया और उसके बाद कुत्ते की मौत हो गई। निर्भया पुलिस टीम से सुनीता मीणा व उमा कुमारी तुरंत मौके पर पहुंची थी, लेकिन नगर परिषद की टीम नहीं आई। कंपनी बाग में कई लोगों को लहूलुहान करने के बाद लोगों ने कुत्ते को घेरा। उसे तार से बांधकर कंपनी बाग के गेट के बांध दिया। उससे पहले कुत्ता बेहोश हो चुका था। कुछ देर तक कुत्ता गेट पर ही बंधा रहा। इसके बाद कुत्ते को एक-दो लट्ठ मारे। तब उसकी जान निकल गई।

कुत्ता एक बुजुर्ग की पूरी नाक तो महिला का एक कान चबा गया। एक युवक के दोनों होठ खा गया। इनके अलावा कुत्ते ने 5 अन्य लोगों को भी काटा। ये लोग खून से लथपथ कंपनी बाग से निकले। उसी समय पहुंची चेतक व निर्भया टीम ने घायलों को देखा तो उन्हें लगा किसी का झगड़ा हो गया है। बाद में पता लगा कि कंपनी बाग में पागल कुत्ते ने रिटायर्ड कर्मचारी हजारी लाल शर्मा सहित 8 लोगों को काट लिया। इसके बाद पुलिस टीम ने घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। लोगों को पता लगा कि कंपनी बाग में पागल कुत्ते ने कई लोगों को काट लिया है। यह सुनकर लोग कंपनी बाग से वापस घर चल दिए।

यहां चेतक पुलिस व निर्भया पुलिस टीम मौजूद रही, लेकिन काफी देर तक नगर परिषद से टीम नहीं आई। कुत्ते की मौत के बाद परिषद की टीम उसे उठाकर ले गई। उधर, कंपनी बाग विकास समिति के सौरभ शर्मा व मुरारी पाराशर ने बताया कि कंपनी बाग में काफी संख्या में आवारा कुत्ते घूमते हैं। सौरभ शर्मा ने कहा कि दो दिन में यह कुत्ता 10 से 12 लोगों को काट चुका है। मंगलवार को भी नगर परिषद को शिकायत दी थी। परिषद की टीम पहुंची भी, लेकिन कुत्ता नहीं मिला। अगले दिन उसी कुत्ते ने 8 लोगों को और काट लिया। कंपनी बाग समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि कुछ लोग कुत्ते व बंदरों को कंपनी बाग में खाद्य सामग्री डालकर जाते हैं। इनको ऐसा करने से पहले रोका भी गया, लेकिन अब गुपचुप आ जाते हैं। पहले भी शिकायत की जा चुकी है। इसके लिए जिम्मेदार गार्डों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए।